बच्चो की कविताएं | Kids Poem in Hindi l Poem in Hindi

बच्चो की कविताएं | Kids Poem in Hindi l Poem in Hindi 



इस ब्लॉग के जरिए हम Kids Poom in Hindi बच्चों के लिए सबसे मजेदार  Poem in Hindi  मे लेकर आए है। यह  poem बच्चो को बहुत पसंद आती है।
   यह पर जो बच्चों की कविताए प्रस्तुत की गई। है। वह उनके शिक्षा के स्तर में काफी लाभप्रद है ।




बच्चे की कविताए| Kids Poem in Hindi |
Poem in Hindi


 पकौड़ी


आई पकौड़ी।
छुन छुन छुन छुन तेल में नाची, 
प्लेट में आ शरमाई पकौड़ी।
आई पकौड़ी।
हाथ से उछली
मुँह में पहुँची,
पेट में जा
घबराई पकौड़ी।
दौड़ी-दौड़ी आई पकौड़ी।
मेरे मन को भाई पकौड़ी क्यू


एक और मजेदार कविता 

                           चल रे मटके टम्मक टू 
हुए बहुत दिन बुढ़िया एक,
 चलती थी लाठी को टेक।
उसके पास बहुत था माल, 
जाना था उसको ससुराल ।
मगर राह में चीते, शेर, 
लेते थे राही को घेर ।
बुढ़िया ने सोची तदबीर, 
जिससे चमक उठे तकदीर ।
मटका एक मँगाया मोल, 
लंबा- लंबा गोल-मटोल ।
उसमें बैठी बुढ़िया आप, 
वह ससुराल चली चुपचाप।
बुढ़िया गाती जाती यूँ, 
'चल रे मटके टम्मक टू।




चन्दा मामा दूर के

चन्दा मामा दूर के । 
साथ लिये आये तारे, 
चमक रहे मिलकर सारे, 
राजमहल में जैसे जगमग जलते दिये कपूर के । 
चन्दा मामा दूर के ॥
दूर-दूर बिखरे तारे, 
लगते हैं कितने प्यारे, 
गिरकर फैल गये हों जैसे 
लड्डू मोतीचूर के । 
चन्दा मामा दूर के ॥
कुछ आपस में हिले मिले,
 एक साथ अनगिनत खिले,
 जैसे लटक रहे 
बेलों पर गुच्छे हों अंगूर के । 
चन्दा मामा दूर के ।



हाय राम

लाला जी ने केला खाया, 
केला खा के मुँह पिचकाया। 
मुँह पिचका के तोंद फुलाई,
 तोंद फुला के कदम बढ़ाया।
पैर के नीचे छिलका आया,
 लाला जी गिरे धड़ाम ।
 मुँह से निकला- 
हाय राम, हाय राम ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mahakta Aanchal story in Hindi - ❤️दिल से जब दिल मिले❤️ - महकता आंचल स्टोरी

mahakta Aanchal story in Hindi -ढेर हुआ ताज महल -महकता आंचल स्टोरी - राजिया मेंहदी

जीवन की यात्रा-Hindi Motivational Story