जो होता है अच्छे के लिए होता है"
“जो होता है अच्छे के लिए होता है"
एक बार की बात है ।एक राजा तलवारबाजी कर रहा था तो अचानक उसकी अंगुली कट गई ,तो पास खड़ा मंत्री अचानक बोल उठा, 'राजा साहब चिंता न करें, जो होता है, अच्छे के लिए होता है। ' यह सुनते ही राजा को गुस्सा आ गया ।राजा ने उस मंत्री को कारागृह में बंद करने का आदेश दे दिया और | कहा कि इसको फांसी पर चढ़ा दिया जाए । यह सुनकर मंत्री घबरा गया, उसने राजा से निवेदन किया- 'महाराज! मैंने आपके यहां इतने वर्षों | तक काम किया क्या आप मेरी अंतिम इच्छा पूरी नहीं राजा बोला, 'ठीक है, बताओ क्या है तुम्हारी अंतिम इच्छा ?' मंत्री बोला, 'कृपया मुझे 10 दिन का समय दीजिए। उसके बाद आप मुझे जो चाहे वो सजा दे दीजिए,' राजा ने उसकी अंतिम इच्छा मान ली. साथ रख लिया. राजा दूसरे दिन अपने सैनिकों के साथ जंगल में शिकार के लिए निकले। राजा जंगल में अपने सैनिकों से बिछड़ गए और रास्ता भटक गए । रास्ता ढूंढते हुए राजा वनवासियों के बीच पहुंच गए, जो बलि देने के लिए किसी को ढूंढ रहे थे. वनवासियों ने राजा को पकड़ लिया
और वन की देवी को बलि देने के लिए ले गए । बलि देने की सारी तैयारियां पूरी हो गईं , जैसे ही राजा को बलि देने के स्थान पर ले जाया गया, वहां खड़े बुजुर्ग की नजर राजा की खंडित अंगुली पर पड़ी। उसने आवाज लगाई कि ये तो खंडित है, इसकी बलि नहीं दी जा सकती ! तो वनवासियों ने राजा को छोड़ दिया । राजा जैसे-तैसे वहां से निकला और अपने राज्य पहुंचा। सबसे पहले कारागृह में अपने मंत्री से मिलने पहुंचा । राजा ने मंत्री से कहा, 'आपने सही कहा था, अगर मेरी अंगुली नहीं कटी होती तो मैं जिंदा नहीं होता, यानी जो होता है, वो अच्छे के लिए होता है ' राजा ने फिर पूछा, 'मेरा तो फायदा हुआ लेकिन आपका कैसे फायदा हुआ? मैंने तो आपको सजा दी।' मंत्री बोला, 'मैं आपके साथ शिकार पर हमेशा रहता हूं, उस दिन भी रहता, लेकिन मेरे खंडित नहीं होने के कारण मेरी बलि चढ़ जाती। साथ भी जो हुआ, अच्छा हुआ," राजा प्रसन्न हुआ लेकिन छोटी सी बात पर मंत्री को सजा देने का दुख भी हुआ । इसलिए राजा ने मंत्री को कारागृह से निकाल कर फिर से अपने राज्य का मंत्री बना दिया।
सीख : अपने जीवन में भी बहुत से उतार-चढ़ाव आते रहते हैं । कभी कभी कुछ चीजें मन मुताबिक नहीं होती हैं, इस कारण से कभी निराश नहीं होना चाहिए । जो होता है, अच्छे के लिए होता है । हर परिस्थिति के प्रति सकारात्मक नजरिया रखना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें