दो घड़े

 दो घड़े
एक बार एक नदी में ओरों को बाद आई। तीन दिनों के बाद बाद का जोर कुछ कम हुआ। बाढ़ के पानी में ढेरो चीजें बह रही थी उनमें एक तौबे का पड़ा एवं एक मिट्टी का पड़ा भी था ये दोनों पड़े अगल-बगल तैर रहे थे

ताँबे के बड़े ने मिट्टी के घड़े से कहा, "अरे भाई, तुम तो नरम मिट्टी के बने हुए हो और बहुत नाजुक हो अगर तुम चाहो तो मेरे समीप आ जाओ मेरे पास रहने से तुम सुरक्षित रहोगे।"

'मेरा इतना ख्याल रखने के लिए आपको धन्यवाद, "मिट्टी का पड़ा बोला, " पर मैं आपके करीब आने की हिम्मत नहीं कर सकता। आप बहुत मजबूत और बलिष्ठ है मैं ठहरा कमजोर और नाजुक कहीं हम आपस में टकरा गए, तो मेरे टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। यदि आप सचमुच मेरे हितैषी है, तो कृपया मुझसे थोड़ा दूर ही रहिए।"

इतना कहकर मिट्टी का पड़ा तैरता हुआ ताँबे के पड़े से दूर चला गया।

 सीख:- ताकतवर पड़ोसी से दूर रहने में ही भलाई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mahakta Aanchal story in Hindi - ❤️दिल से जब दिल मिले❤️ - महकता आंचल स्टोरी

mahakta Aanchal story in Hindi -ढेर हुआ ताज महल -महकता आंचल स्टोरी - राजिया मेंहदी

जीवन की यात्रा-Hindi Motivational Story