दिल का छू लेने वाली कहानी

दिल का छू लेने वाली कहानी



एक बार एक लडके को अपनी क्लास की एक लडकी से प्यार हो गया ओर लडकी को भी लडके संग प्यार हो गया, लडका लडकी से कहता था कि मैं बगैर दिल के जी रहा हूँ क्योंकि मेरा दिल तुम्हारे पास हैं 
    कुछ दिनों के बाद लडके का इरादा बदल जाता हैं और वह लडकी से कहता हैं कि अब हम साथ में नहीं रह सकते क्योंकि मेरे घरवालों ने मेरे लिये दूसरी लड़की को पसन्द किया हैं और मैं उनकी पसन्द को ही अपनी पसन्द मानता हूँ इसलिये अब हम अलग हो जाते हैं,  लड़की ने लड़के की बात मन जाति है और दोनो अलग हो जाते है और कुछ दिनों के बाद लडके की शादी हो जाती हैं, लड़की ने भी लडके को शादी का गिफ्ट भेजा, लडके ने जैसे ही गिफ्ट को खोला तो वह दंग गया। और लडका  फूट-फूट कर रोने लगा ।
क्योंकि उस गिफ्ट में खून से लथपथ उस लडकी का दिल था और उसके साथ एक पत्र था और उसमें उसमें लिखा था कि पागल तुम अपना दिल तो मेरे पास ही छोड़ गये हो उसे तो वापस ले लो वरना अपनी पत्नी को क्या दोगें । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mahakta Aanchal story in Hindi - ❤️दिल से जब दिल मिले❤️ - महकता आंचल स्टोरी

mahakta Aanchal story in Hindi -ढेर हुआ ताज महल -महकता आंचल स्टोरी - राजिया मेंहदी

जीवन की यात्रा-Hindi Motivational Story